सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

Rich Dad Poor Dad Book in Hindi Chapter:-1

rich dad poor dad summary 

अध्याय एक

रिच डैड पुअर डैड

रोबर्ट कियोसाकी के अनुसार


मेरे दो डैडी थे एक अमीर और दूसरे गरीब एक बहुत बड़े पढ़े लिखे थे और समझदार थे वे पीएम डी थे और उन्होंने अपने चार साल के अंडरगजुएट काम को दो साल में भी कम समय में कर लिया था इसके बाद वे आगे बढ़ने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो तथा नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी गई और यहां सब उन्होंने पूरी तरह से स्कॉलरशिप के सहारे ही किया मेरे दूसरे डैडी आठवीं से आगे नहीं पढ़े थे 

रिच डैड पुअर डैड बुक : रोबर्ट कियोसाकी के अनुसार



दोनों ही अपने करियर में सफलता दोनों ने जिंदगी भर कड़ी मेहनत की थी दोनों ने ही काफी पैसा कमाया था परंतु उनमें से एक पूरी जिंदगी पैसे के लिए परेशान होता रहा दूसरा हवाई के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गया एक के मरने पर इसके परिवार चच॑ और जरूरतमंदों को करोड़ों डॉलर की दौलत मिली दूसरा अपने पीछे कर छोड़कर मरा

मेरे दोनों डैडी इरादे के पक्के चमत्कारी और प्रभावशाली थे दोनों ने मुझे सलाह दी परंतु उनकी सलाह एक से नहीं थी दोनों ही शिक्षा पर बहुत वह जोड़ देते थे परंतु उनके द्वारा सुझाव गई पढ़ाई के विषय अलग-अलग थे

अगर मेरे पास केवल एक ही डैडी होते तो मैं या तो उनकी सलाह मान लेता या फिर उसे ठुकरा देता चूकि की सलाह देने वाले दो थे इसलिए मेरे पास दो विरोधाभासी विचार होते थे (एक अमीर आदमी का और दूसरा गरीब आदमी का)

किसी भी एक विचार को सीधे-सीधे मान लेने या ना मान लेने की बजाय में उनकी सलाह पर काफी सोचा करता था उनकी तुलना करता था और फिर खुद के लिए फैसला किया करता था

Rich Dad Poor Dad book: लेखक के बारे में

समस्या यह थी कि आमिर डैडी अभी अमीर नहीं थे और गरीब डैडी अभी गरीब नहीं थी दोनों ही अपने करियर शुरू कर रहे थे और दोनों ही दौलत तथा परिवार के लिए मेहनत कर रहे थे परंतु पैसे के बारे में दोनों के विचार और नजरिया एकदम अलग थे

उदाहरण के तौर पर एक डैडी कहते थे पैसे का मोह ही सभी बुराइयों की जड़ है जबकि दूसरे डैडी कहा करते थे पैसे की कमी ही सभी बुराइयों की जड़ है

जब मैं छोटा था तो मुझे दोनों डैडियो की अलग-अलग सलाहो से दिक्कत होती थी एक अच्छा बच्चा होने के नाते मैं दोनों की बातें सुनना चाहता था परेशानी यह थी कि दोनों एक से बात तो नहीं करते थे उनके विचार में जमीन आसमान का फर्क था खासकर पैसे के मामले में काफी लंबे समय तक यहां सोचा करता कि उनमें से किसने क्या कहा क्यों कहा और उसका परिणाम क्या होगा

मेरा बहुत सा समय सोच - विचार में ही गुजर जाता था मैं खुद से बार-बार इस तरह के सवाल पुछा करता उन्होंने ऐसा क्यों कहा और फिर दूसरे डैडी की कही हुई बातों के बारे में भी इसी तरह के सवाल पूछता काश मैं यहां बोल सकता हा वे बिल्कुल सही है मैंने उनकी बातों से पूरी तरह सहमत हूं या यहां कहकर मैं सीधे उनकी बात ठुकरा सकता बुड्ढे को यह नहीं पता कि वहां क्या कर रहा है तू कि दोनों ही मुझे प्यारे थे इसलिए मुझे खुद के लिए सोचने पर मजबूर होना पड़ा इस तरह सोचना मेरी आदत बन गई जो आगे चलकर मेरे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई अगर मैं एक तरह से ही सोच पाता तो यहां मेरे लिए इतना फायदेमंद नहीं होता

धन दौलत का विषय स्कूल में नहीं बल्कि घर पर पढ़ाया जाता है शायद इसलिए अमीर लोग ज्यादा अमीर होते जाते हैं जबकि गरीब और ज्यादा करीब होते जाते हैं और मध्यवर्ग कर्ज में डूबा रहता है उनमें से ज्यादातर लोग पैसे के बारे में अपने माता पिता से सीखते हैं कई गरीब पिता अपने बच्चे को पैसे के बारे में क्या सिखा सकता है वहां सिर्फ इतना ही कह सकता है स्कूल जाओ और मेहनत से पढ़ो हो सकता है वहां बच्चा अच्छे नंबर से कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ले फिर भी पैसे के मामले में उसकी मानसिकता और उसका सोचने का ढंग एक गरीब आदमी जैसा ही बना रहेगा यहां सब उसने तब सीखा था जब वह छोटा बच्चा था

तन का विषय स्कूल में नहीं पढ़ाया जाता स्कूलों में शैक्षणिक व्यवसायिक निपुणता वो पर जोर दिया जाता है मां की धन संबंधित निपुणता पर इससे यह साफ हो जाता है कि जिन स्मार्ट बैकर डॉक्टर और अकाउंटैंट के स्कूल में अच्छे नंबर आते हैं यह जिंदगी भर पैसे के लिए संघर्ष क्यों करते हैं हमारे देश पर जो भारी कर्ज लगा हुआ है वहां काफी हद तक उच्च शिक्षित राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों के कारण है जो आर्थिक नीतियों बनाते हैं वह मुझे की बात यहां है कि वह धन के बारे में बहुत कम जानते हैं

मैं अक्सर नई सीडीओ में आने वाली समस्याओं के बारे में सोचता हूं तब क्या होगा जब हमारे पास ऐसे करोड़ों लोग होंगे जी ने आर्थिक और चिकित्सकीय मदद की जरूरत होगी धन संबंधित मदद के लिए या तो वे अपने परिवार पर या फिर सरकार पर निर्भर होगी क्या होगा जब मेडिकेयर और सोशल सिक्योरिटी के पास का पैसा खत्म हो जाएगा किस तरह कोई देश तरक्की कर पाएगा अगर पैसे के बारे में पढ़ाई की जिम्मेदारी माता-पिता के ऊपर छोड़ दी जाइए जिनमें से ज्यादातर गरीब है या गरीब होगे

क्योंकि मेरे पास दो प्रभावशाली डैडी थे इसलिए मैंने दोनों से ही सीखा मुझे दोनों की सलाह पर सोचना पड़ता था इस तरह से सोचते-सोचते मैंने यह भी जान लिया कि किसी व्यक्ति के विचार उसकी जिंदगी पर कितना जबरदस्त प्रभाव डाल सकते हैं उदाहरण के तौर पर एक डैडी को यहां कहने की आदत थी मैं इसे नहीं खरीद सकता दूसरे डैडी इन शब्दों के इस्तेमाल से चिढते थे वह जोर देकर कहा करते थे कि मुझे इसकी वजह यहां कहना चाहिए मैं इसे कैसे खरीद सकता हूं पहला वाक्य नकारात्मक है और दूसरा प्रश्नवाचक को यह बात खत्म हो जाती है और दूसरे में आप सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं मेरे जल्द ही अमीर बनने वाले डैडी ने मुझे समझाया कि जब हम कहते हैं मैं इसे नहीं खरीद सकता तो हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है इसके बजाय जब हम यहां सवाल पूछते हैं मैं इसे कैसे खरीद सकता हूं तो हमारा दिमाग काम करने लगता है उनका यह मतलब नहीं था कि आपका जिस चीज पर दिल आ जाइए ऊंचे खरीद ही ले लगभग दीवानगी की हद तक अपने दिमाग को कसरत करवाना चाहते थे क्योंकि उनके ख्याल से दिमाग दुनिया का सबसे ताकतवर कंप्यूटर है मेरा दिमाग हर रोज तेज होता जाता है क्योंकि मैं इसकी कसरत करता रहता हूं यहां जितना तेज होता जाता है मैं इसकी मदद से उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकता हूं उनका मानना था कि मैं इसे नहीं खरीद सकता कहना दिमागी आलस की पहचान है

हालांकि दोनों ही डैडी अपने कान में कड़ी मेहनत करते थे परंतु मैंने देखा कि पैसे के मामले में एक डैडी की आदत यहां थी कि वे अपने दिमाग को सुना लेते थे और दूसरे डैडी अपने दिमाग को लगातार कसरत करवाते रहते थे इसका दीर्घकालीन परिणाम यह हुआ कि एक डैडी अधिक रूप से बहुत अमीर होते चले गए जबकि दूसरे ने दी लगातार कमजोर होते गए इसे इस तरह से समझा कि एक व्यक्ति हर रोज कसरत करने के लिए जिम जाता है जबकि दूसरा व्यक्ति अपने सोफे पर बैठ कर टीवी देखता रहता है शरीर की सही कसरत से आप ज्यादा चंदू रस हो सकते हैं और दिमाग की सही कसरत से आप ज्यादा अमीर हो सकते हैं आलस्य से स्वस्थ और धन दोनों का नुकसान होता है

मेरे दोनों डैडियो की विचारधारा में जमीन-आसमान का अंतर था एक डैडी की सोच थी कि अमीर को ज्यादा टैक्स देना चाहिए ताकि बेचारा गरीब को ज्यादा फायदा मिल सके जबकि दूसरे डैडी कहते थे टैक्स उन लोगों को सजा देता है जो उत्पादन करते हैं और उन लोगों को इनाम देता है जो उत्पादन नहीं करते

एक डैडी सिखाते थे मेहनत से पढ़ो ताकि तुम्हें किसी अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाए जबकि दूसरे डैडी की सीख यहां थी मेहनत से पढ़ो ताकि तुम्हें किसी अच्छी कंपनी को खरीदने का मौका मिल जाए

एक डैडी कहते थे मैं इसलिए अमीर नहीं हूं क्योंकि मुझे बाल- बच्चों को पालना पड़ता है दूसरे डैडी कहते थे मुझे इसलिए अमीर बनना है क्योंकि मुझे बाल बच्चों को पालना है

एक डैडी डिनर की टेबल पर पैसे और बिजनेस के बारे में बात करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते थे दूसरे डैडी भोजन करते समय पैसे की बात करने के लिए मना करते थे

एक का कहना था जहां पैसे का सवाल हो सुरक्षित कदम उठाओ खतरा मत उठाओ दूसरे का कहना था खतरों का सामना करना सीखो

एक का मानना था हमारा घर ही हमारा सबसे बड़ा निवेश और हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है दूसरे का मानना था मेरा घर मेरा दायित्व है और अगर आपका घर आपकी नजर में आप का सबसे बड़ा निवेश है तो आप गलत है

दोनों ही डैडी अपने बील समय पर चुकाते थे परंतु उनमें से एक सबसे पहले अपने बिल चुकाता था जबकि दूसरा सबसे आखिर में

एक डैडी का यहां मानना था कि कंपनी या संस्कार को आप का ध्यान रखना चाहिए और आपकी जरूरत को पूरा करना चाहिए वह हमेशा तनख्वाह में बढ़ोतरी रिटायरमेंट योजनाओ मेडिकल लाभ बीमारी की छुट्टी छुट्टियों के दिन और बाकी सुविधाओं के बारे में चिंतित रहते थे वे अपने दो चाचाओ से बहुत प्रभावित थे जो सेना में चले गए थे और बीस साल के सक्रिय जीवन के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट और जीवन भर के आराम का इंतजाम कर लिया था वह मेरी कल आपके विचार को पसंद करते थे और सेना द्वारा अपने रिटायर कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की भी तारीफ करते थे उन्होंने विश्वविद्यालय का टेन्योर सिस्टम भी काफी पसंद था कई बार नौकरी से आजीवन मिल रही सुरक्षा और नौकरी के लाभ नौकरी से ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं वे अक्सर यहां कहते थे मैंने सरकार के लिए बहुत मेहनत से काम किया है और इसलिए बदलने मुझे यह लाभ मिलने चाहिए 

रिच डैड पुअर डैड बुक : इसकी बहुत जरूरत है

दूसरे डैडी पूरी तरह से आर्थिक स्वावलंबन में विश्वास करते थे वह सुविधाभोगी मानसिकता के विरोधी थे वे यह मानते थे कि इस तरह की मानसिकता लोगों को कमजोर और आर्थिक रूप से जरूरतमंद बनाती है उनका दर्द विश्वास था कि आदमी को आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहिण

एक डैडी कुछ डोलर बचाने के लिए परेशान रहे दुसरे डैडी एक के बाद एक निवेश करते रहे

एक डैडी ने मुझे बताया कि अच्छी नौकरी तलाशने के लिए अच्छा सा बायोडाटा कैसे लिखा जाए दूसरे ने मुझे यहां सिखाया कि कैसे मजबूत व्यवसाई और विधि योजना लिखी जाए जिससे में नौकरियों दे सकूं

दो प्रभावशाली डैडीयो के साथ रहने के कारण मुझे यहां विलक्षण करने का मौका मिला कि उनके विचार का उनके जीवन पर कितना प्रभाव हो रहा है मैंने पाया कि दरअसल लोग अपने विचारों से ही अपने जीवन को दिशा देते हैं

उदाहरण के तौर पर मेरे गरीब डैडी हमेशा कहा करते थे मैं कभी अमीर नहीं बन पाऊंगा और उनकी यहां भविष्यवाणी सही साबित हुई दूसरी तरह मेरे अमीर डैडी हमेशा खुद को अमीर समझते थे इस तरह की बातें करते थे मैं अमीर हूं और अमीर लोग ऐसे नहीं करते एक बड़े आर्थिक झटके के बाद जब भी दिवालियापन की कंगार पर थे तब भी वे खुद को अमीर आदमी ही कहते रहे थे अपने समर्थन में यहां कहते थे गरीब होने और पैसा ना होने में फर्क होता है पैसे पास में ना हो अस्थाई होता है जबकि गरीब स्थायी है

मेरे गरीब डैडी यहां भी कहते थे मेरे पैसे में कोई रुचि नहीं है यहां पैसा महत्वपूर्ण नहीं है मेरे अमीर डैडी हमेशा कहते थे पैसे में बहुत ताकत है 

sawal hi jawab hai book

हो सकता है हमारे विचारों की ताकत को कभी भी मापा ना जा सके या फिर उन्हें पूरी तरह से समझा न सके फिर भी बचपन में ही यह सब समझ गया था कि हमें अपने विचारों पर ध्यान देना चाहिए और अपने अभिव्यक्ति पर भी मैंने देखा कि मेरे गरीब डैडी इसलिए गरीब नहीं थी क्योंकि वह कम कमाते थे बल्कि इसलिए गरीब थे क्योंकि उनके विचारों और कामों गरीब की तरह थे दो डैडी होने के कारण बचपन से ही मैं इस बारे में बहुत सावधान वह चला था कि मैं किस तरह की विचारधारा अपनाऊ मे किसकी बात मानु अपने अमीर डैडी की या अपने गरीब डैडी की

हालांकि दोनों ही शिक्षा और ज्ञान को बहुत महत्वपूर्ण मानते थे परंतु क्या सीखा जाए इस बारे में दोनों की राय अलग-अलग थी यह चाहते थे कि मैं पढ़ाई में कड़ी मेहनत करो डिग्री लु और पैसे कमाने के लिए अच्छी सी नौकरी ढूंढो लू वे चाहते थे कि मैं एक पेशेवर अधिकारी वकील या अकाउंटट बन जाऊं या एम वी ए कर लु दूसरे डैडी मुझे प्रोत्साहित करते थे कि मैं अमीर बनने का रहस्य सीख लु यह समझ लु कि पैसा किस तरह काम करता है और यह जान लु कि इससे अपने लिए कैसे काम लिया जाता है मैं पैसे के लिए काम नहीं करता इन शब्दों को भी बार-बार दोहराना किया करते थे पैसे मेरे लिए काम करता है

9 वर्ष की उम्र में मैंने यह फैसला किया कि पैसे के बारे में मैं अपने अमीर डैडी की बात सुनूंगा और उनसे सीखुगा यहां फैसला करने का मतलब था अपने गरीब डैडी की बातों पर ध्यान ना देना हालांकि उनके पास कोलेज की बहुत सी डिग्रियां थी जो मेरे अमीर डैडी के पास नहीं थी

रोबोट फोस्ट का सबक 


रोबोट फोस्ट मेरे पसंदीदा कवि है हालांकि मुझे उनकी बहुत सी कविता पसंद है परंतु ह रोड नॉट टेकन मुझे सबसे ज्यादा पसंद है मैं इसकी शिक्षा का इस्तेमाल और रोज करता हूं

द रोड नॉट टेकन
(वहां सब जिसे चुना नहीं गया)
पीले जगत में दो राहे बेटली थी
ओर अफसोस कि मुझे एक को चुनना था
ओर मे अकेला पथिक खड़ा रहा देर तक
यह देखते हुए कि यहां सब कहां तक जाती है
झुरमुटो में मुडने के पहले

फिर मैंने दूसरी रहा चुनी उतनी ही सुंदर
और शायद बेहतर थी
क्योंकि यहां घास ज्यादा थी और कम लोग गुजरे थे
हालांकि लोगों के गुजरने से यहां भी
उतना ही नुकसान हुआ था

ओर दोनों ही सुबह बराबर थी
पतियों पर काले कदम नहीं थे
और मैंने पहेली को अगले दिन के लिए रखा
पर यह जानते हुए कि किस तरह सस्तेनिकलते हैं
मुझे शक था कि मैं कभी लौटूंगा

मे आहा भरकर यहां कहूंगा
आज से सदियो बात शायद
एक जंगल में दो राहे बेटली थी और मैंने
मैंने कम चली हुई राह को चुना
और इसी बात से सारा फर्क पड़ा
रोबोट फोस्ट - (1916)
और इसी बात से सारा फर्क पड़ा
बहुत समय गुजर चुका है पर मैं अब भी अक्सर रोबोट फोस्ट की कविता पर चिंतन करता रहता हूं पैसे के बारे में अपने पढ़े-लिखे डैडी की सलाह और नजरिए न सुनने का मेरा फैसला दुखद था परंतु यह एक ऐसा फैसला था जिसने मेरी जिंदगी की दिशा तय कर दी

एक बार मैंने यह फैसला कर लिया कि मुझे किसकी बात सुननी है तो उसके बाद मेरी धन संबंधित शिक्षा शुरू हो गई मेरी अमीर डैडी ने मुझे 30 साल से भी ज्यादा समय तक सिखाया तब तक जब तक कि मेरी उम्र 39 साल की नहीं वह गई और इसके बाद उन्होंने सिखाना बंद कर दिया उन्होंने यहां देख लिया था कि मैं वहां सब समझ चुका हूं जो भी मेरी मोटी बुद्धि में भरने की कोशिश कर रहे थे 

रिच डैड पुअर डैड इन हिंदी PDF download




पैसा एक तरह की ताकत है परंतु इससे भी बड़ी ताकत वितीय शिक्षा पैसे तो आता और जाता रहता है परंतु अगर आप यहां जानने हैं कि पैसा किस तरह से काम करता है तो आप ज्यादा ताकतवर हो जाते हैं और आप दौलत कमाना शुरू कर सकते हैं केवल सकारात्मक चिंतन से ही समस्या हल नहीं हो सकती क्योंकि ज्यादातर लोग स्कूल में पढ़ते हैं और वहां पर कभी यहां नहीं सीखा पाते कि पैसा किस तरह से काम करता है इसलिए वे पैसे के लिए काम करने में अपनी सारी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं

मेरी शिक्षा जब शुरू हुई थी तब में केवल 9 साल का था और इसी कारण मेरे अमीर डैडी ने मुझे जो पाठ पढ़ाया थे वह बहुत आसान थे और सारी बात को छोड़कर विचार किया जाए तो उन्होंने मुझे 30 साल तक कुल 6 महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाइए यह पुस्तक उन्हीं 6 पाठों के बारे में है और इससे भी उतना ही आसान बनाने की कोशिश की गई है जितना कि मेरे अमीर डैडी ने इन्हें मेरे लिए आसान बनाया था यह बात आपके लिए जवाब की तरह नहीं लिखी गई है बल्कि मार्गदर्शक की तरह लिखी गई है ऐसे मार्गदर्शक को ज्यादा अमीर बनने में आपकी और आपके बच्चों की मदद करेगी चाहे बदलती हुई इस अनिधित दुनिया में कुछ भी होता रहे



Rich Dad Poor Dad Book in Hindi Chapter:-2

 rich dad poor dad summary  अध्याय दो सबक एक: अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते डै डी क्या आप मुझे बता सकते हैं कि अमीर कैसे बना जाए?  ...